सदफ हामिद, भोपाल। केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (DA) बढ़ाए जाने पर मध्य प्रदेश गृहमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसे बहुत फैसले किए थे कमलनाथ ने, लेकिन उनका इंप्लीमेंट नहीं हुआ. 15 महीने की सरकार के पाप धोने में समय हमें समय लगेगा.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने पर पीएम मोदी को बधाई दिया है. वहीं गृहमंत्री ने कांग्रेस के महंगाई को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस के शासन काल में सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ी हैं. वह अगर प्रदर्शन करते हैं तो हास्यास्पद लगता है.

इसे भी पढ़ें ः PWD के SDO की संपत्ति का आकलन करेगी बाहर की एजेंसी, खुल सकते हैं कई दफन राज

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते यानी डीए पर लगी रोक हटा लिया है. अब कर्मचारियों और पेंशनरों को 17 फीसदी की जगह 28 फीसदी डीए मिलेगा. जिस पर कमलनाथ ने शिवराज सराकर पर निशाना साधा था.

इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर मामला: गुजरात से एक और आरोपी को लाया गया जबलपुर, SIT करेगी पूछताछ

कमलनाथ ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि प्रिय शिवराज जी, मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का डीए मेरी सरकार ने बढ़ाया था, जिसे आपने गद्दी पर बैठते ही रद्द कर दिया. उसके बाद आपने डीए नहीं बढ़ाया. अब तो केंद्र सरकार ने भी डीए बढ़ा दिया है, राज्य सरकार को भी तुरंत लाखों सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा देना चाहिए.

मुस्लिम बस्तियों में संघ की शाखाएं खोलने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, संघ किसी वर्ग विशेष की बात नहीं करता है. संध राष्ट्रवादी सोच रखता है. सब समाज को लेकर आगे बढ़ने की सोच है. उन्होंने कहा, विभाजनकारी लोगों में भरोसा नहीं रखते.

इसे भी पढ़ें ः नगर निगम का वार्ड हेल्थ ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

देखिये वीडियो: