कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में गुजरात से एक और आरोपी को पुलिस रिमांड पर जबलपुर लाया गया. आरोपी नागेश एसआईटी पूछताछ करेगी. साथ ही नकली इंजेक्शन रैकेट के मध्य प्रदेश कनेक्शन के अन्य तथ्यों पर एसआईटी पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें ः PWD के SDO की संपत्ति का आकलन करेगी बाहर की एजेंसी, खुल सकते हैं कई दफन राज

आरोपी नागेश शुरू से ही अन्य आरोपियों के साथ इस नकली गोरखधंधे के काम में लिप्त था. इस मामले में जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो आरोपी अचानक अंडरग्राउंड हो गया. आरोपी को गुरुवार को प्रोटेक्शन वारंट के तहत जबलपुर लाया गया है. अब तक नकली रेमडेसिविर मामले में पुलिस 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी कड़ी में गुरुवार को नागेश नाम के आरोपी को गुजरात के मोरबी जिले से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें ः दो सगी बहनों से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में गुरुवार को गुजरात पुलिस ने नागेश को गिरफ्तार किया था. जो रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशियों के लिए स्टीकर बनाता था. अबतक जबलपुर के सिटी अस्पताल में 171 मरीजों को ये नकली इंजेक्शन लगाए गए थे.

इसे भी पढ़ें ः RTE के तहत स्कूल शिक्षा मंत्री ने निकाली लॉटरी, 1.72 लाख से अधिक बच्चों को मिलेगा निशुल्क एडमिशन

गौरतलब है कि जबलपुर के सिटी अस्पताल में गुजरात में बने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हुई थी. उसके बाद अस्पताल मालिक हरजीत सिंह मोखा को गिरफ्तार किया गया था. मोखा के बाद उसकी पत्नी और बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इन आरोपियों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी.

इसे भी पढ़ें ः नगर निगम का वार्ड हेल्थ ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

देखिये वीडियो: