सुधीर दंडोतिया, भोपाल. Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का आज आखिरी संग्राम है. यहां आज चौथे और आखिरी चरण की वोटिंग है. इस आखिरी चरण में प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Former Union Minister Arun Yadav) ने गृह ग्राम बोरावां में संविधान (Constitution) की प्रति लेकर मतदान करने पहुंचे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया मतदान

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव (Former Union Minister Arun Yadav) अपने गृह ग्राम बोरावां तहसील कसरावद जिला खरगोन में अपने छोटे भाई पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक सचिन यादव (MLA Sachin Yadav) के साथ मतदान करने पहुंचे. जहां उन्होंने मतदान किया.

भाजपा संविधान को खत्म करने पर उतारू: अरुण यादव

वहीं अरुण यादव ने मतदान के बाद पत्रकारों को संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने पर उतारू है. हम बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान की मरते दम तक रक्षा करेंगे. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों को न्याय दिलाने के लिए एवं संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण की रक्षा करने के लिए मतदान किया. सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें.

8 सीटों पर मतदान जारी

गौरतलब है कि चौथे चरण में प्रदेश की जिन 8 संसदीय सीटों पर चुनाव है, वो सभी सीटें मालवा निमाड़ क्षेत्र की है. जिसमें इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, खरगोन, खंडवा देवास और मंदसौर सीट शामिल है. 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी इंदौर सीट पर 14 हैं, जबकि सबसे कम खरगोन सीट पर 5 प्रत्याशी हैं. इन सभी 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल ईवीएम में कैद हो जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H