नई दिल्ली। आने वाले लोकसभा चुनाव -2019 के पहले ही कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारियों में लगी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी इस महीने के अंत तक पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुने जा सकते हैं जिसके लिए चुनाव प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
वहीं पता चला है कि मुल्लापल्ली रामचंद्रन के नेतृत्व में पार्टी चुनाव कमेटी पूरे कार्यक्रम की योजना भलीभांति संभाल रखी है. इसके लिए स्टेट रिटर्निंग अफसर 6-10 अक्टूबर के बीच डेलीगेट्स की लिस्ट जारी कर देंगे. जिसके बाद राज्य डेलिगेट्स द्वारा प्रस्ताव पास कर प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने का अधिकार दिए जाने की संभावना है.
जल्द ही होगी चुनाव तिथि की घोषणा
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द ही किया जा सकता है. पार्टी में 15-20 अक्टूबर के बीच चुनाव तिथि की घोषणा की योजना है.
सचिन पायलट ने दिए थे संकेत 
गत दिनों में राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट ने कहा था कि, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का समय आ गया है. उन्होंने बताया कि दिवाली के कुछ समय बाद राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है.