कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और विधायक जालम सिंह की बहू के साथ हो रहे अत्याचार पर कांग्रेसी नेत्री जया ठाकुर ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आखिर कैसे समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला एक राजनीतिक परिवार में एक महिला के साथ इस तरह से अत्याचार कर सकता है. जया ठाकुर ने इस मामले में प्रधानमंत्री को संज्ञान लेने की अपील की है.

कांग्रेस नेत्री जय ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक राजनीतिक परिवार में एक महिला के साथ कैसे  इस तरह से क्रुर अत्याचार हो रहा है. उसी परिवार का एक सदस्य यानी प्रहलाद पटेल मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल है. जया ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रहलाद पटेल को अपनी कैबिनेट से अलग करना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री और विधायक की बहू से EXCLUSIVE बातचीत VIDEO: 22 गर्लफ्रेंड वाले अय्याश पति की दरिंदगी, पीड़िता ने सुनाई दर्द भरी दास्तां

जय ठाकुर ने पहलाद पटेल पर हमला बोलते हुए कहा कि एक मंत्री की घर की बहू पर इस तरह से अत्याचार हो रहा है. पूरी सरकार पूरी मशीनरी खामोश बैठी है, जो अपने आप में बहुत ही संवेदनशील है. जय ठाकुर ने कहा कि एक बच्ची न्याय की गुहार लगा रही है और सरकार उसकी नहीं सुन रही है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और विधायक जालम सिंह की बहू नीतू सिंह ने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बहू ने कहा था कि परिवार में भी उसने अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक से की मदद की गुहार लगा चुकी है. उसने कहा था कि उसके पति के 22 से अधिक गर्लफ्रेंड है, वो अय्याशी करता है.

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus