शिवम मिश्रा. रायपुर. कांग्रेस के एक पार्षद को करोड़ों रुपए के गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस का गिरफ्तार हुआ ये पार्षद बीरगांव के वार्ड नंबर 21 कैलाश नगर का बताया जा रहा है.

गिरफ्तार पार्षद का नाम संजय कुमार है और पार्षद को उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि मऊरानी थाने के इंस्पेक्टर ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में की है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, लखनऊ की संयुक्त टीम ने उड़ीसा के संबलपुर से रायपुर के रास्ते डंपर व ट्रक में लादकर झांसी लाए गए 10 क्विंटल गांजा बरामद किया है.

देखेंः आज के ज्योतिर्लिंग श्री दादा महाकालेश्वर के भष्म आरती एवं प्रातः श्रृंगार दर्शन

एसटीएफ ने गांजे के साथ झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में उड़ीसा निवासी शंकर बारी उर्फ विक्रम, छत्तीसगढ़ रायपुर बीरगांव के कांग्रेसी पार्षद संजय कुमार सिंह, देवरिया निवासी छोटेलाल व बिहार निवासी विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में ये भी पता चला है कि झांसी के मऊरानीपुर निवासी गौरव गेस्ट हाउस के मालिक राजेंद्र सर्राफ उर्फ राजू के लिए मादक पदार्थ की तस्करी करने की बात स्वीकार की है.

पुलिस के मुताबिक ओड़िशा से करीब 10 से 12 हजार रुपये प्रति किलो (अनुमानित कीमत) गांजा खरीदकर उसे उत्तर प्रदेश में लगभग 15 से 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था. स्थानीय तस्कर 20 से 25 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजे की फुटकर बिक्री करते थे.

हनुमान जी का ये कवच पाठ मंगलवार को सुनना काफी लाभदायक, आपको रखेगा हर रोगों से कोसो दूर

वहीं बीरगांव के सूत्रों के मुताबिक पार्षद बनने के बाद से संजय कुमार वार्ड से गायब रहते है. उन्हें वार्ड संबंधी समस्याओं के लिए बार-बार उनके घर के चक्कर लगाने पड़ते है. लेकिन जब भी वे उनके घर जाते है घर में पार्षद के न होने की जानकारी मिलती है.
अब पार्षद के गिरफ्तार होने के बाद कांग्रेस की ओर से आरोपी के खिलाफ होने वाली कार्रवाई का इंतेजार है.