रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर में पंजाब के खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली मामले में कांग्रेस को घेरा है. मूणत ने कहा कि रायपुर में राष्ट्रविरोधी सरेआम रैली निकाल रहे हैं. सरकार बताए कि एनएसए कहां लुप्त हो गया, क्या यह केवल राष्टभक्तों के लिए है? क्या यह केवल हिंदुत्व के उत्पीड़न के लिए है?. इस पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है. साथ ही मूणत के निकट संबंध और पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ तस्वीरें होने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ का माहौल बिगाड़ने की साजिश- मूणत
वहीं मामले में मूणत ने खलिस्तानी समर्थकों की रैली में शामिल हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ़ रिंकू रंधावा की कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीर जारी करते हुए आशंका जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छत्तीसगढ़ का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रही है.
मूणत ने कहा कि खलिस्तानी समर्थक हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ़ रिंकू रंधावा नाम का व्यक्ति न केवल मुख्यमंत्री का ख़ास है, बल्कि उसकी पहुंच दिल्ली में बैठे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तक है. इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर छत्तीसगढ़ में खालिस्तानियों को संरक्षण देकर शांति भंग करने का प्रयास कर रही है.राजेश मूणत ने रंधावा की फेसबुक प्रोफाइल में दी गई जानकारी और उसकी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ करीबी को बयान करती तस्वीरें जारी कर कहा कि भूपेश जी बताएं यह रिश्ता क्या कहलाता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से पाकिस्तान और खलिस्तानियों की भाषा बोलती रही है. कांग्रेस भारतीय सेना के पराक्रम पर सवाल उठाती रही है. राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद से देश भर में फ़िज़ा बिगड़ी है. भारत तोड़ने की साजिश रचने वाली ताकतें सिर उठा रही हैं, जिसका असर कांग्रेस शासित होने के साथ चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ तक देखा जा रहा है.
राजेश मूणत के साथ निकट संबंध- सुशील आनंद शुक्ला
वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिस युवक की तस्वीर बीजेपी के नेताओं ने जारी किया है, उसको बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचाने का शौक है. उस व्यक्ति का राजेश मूणत के साथ निकट संबंध हैं. राजेश मूणत और रमन सिंह के साथ भी उसकी तस्वीरें हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बताया तो ये भी जा रहा है कि जिस समय राजेश मूणत पश्चिम के विधायक थे, उस समय वह उनका पोलिंग एजेंट हुआ करता था. शुक्ला ने कहा कि इस युवक का कांग्रेस पार्टी से कभी कोई संबंध नहीं है. ये युवक पहले बीजेपी में था, फिर जेसीसीजे में रहा. जहां इसको ग्लैमर मिलता है, ये पहुंच जाता है. कांग्रेस पार्टी का कभी मेंबर नहीं रहा है.
- MP Weather Update: कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों को मिली राहत, तीखी धूप से गर्मी का अहसास, जानें IMD का नया अपडेट
- CG Accident News : ब्रेक फेल होने के बाद घर में जा घुसा अनियंत्रित ट्रेलर, हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
- ‘अरविंद केजरीवाल ने 382 करोड़ का घोटाला किया…’, अजय माकन ने CAG रिपोर्ट के हवाले से लगाए कई आरोप, आप संयोजक को दिया डिबेट का चैलेंज
- Bihar News: आज बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए होगा मतदान
- सीएम योगी का बड़ा ऐलान, एनकाउंटर में शहीद हुए सुनील कुमार के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी और 50 लाख की आर्थिक सहायता
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक