रायपुर। विधानसभा में चौथे दिन का कार्यवाही में राजधानी के शासकीय नागार्जुन साइंस कॉलेज के छात्रों की उपस्थिति को लेकर की गई कार्रवाई पर भाजपा के साथ कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाया. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि मामले की पहले जांच हुई है, नियमों के तहत छात्र परीक्षा के लिए अपात्र घोषित किए गए हैं. वरिष्ठ सदस्य अगर चाहते हैं तो जांच कराई जाएगी.
कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने साइंस कालेज का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि पैसे लेकर एचओडी ने कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी, वहीं अटेंडेंस रजिस्टर बदलकर छात्रों को अपात्र किया गया है. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. कोरोना काल में जब बाकी छात्रों को रिलेक्सेशन दिया गया तब इन छात्रों को क्यों नहीं. जांच की समय सीमा तय की जाए.
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि मामले की जांच पहले हुई है. उपस्थित कम पायी गई और नियमों के तहत परीक्षा में अपात्र घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सदस्य अगर चाहते हैं तो जिस बिन्दु पर वे चाहते हैं उस पर जांच करायी जाएगी.