रायपुर. प्रदेश के पहले वित्त मंत्री रांमचंद्र सिंहदेव के पार्थिव शरीर को उनके निजी निवास से कांग्रेस भवन लाया गया. जहां पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री चरणदास महंत समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने सिंहदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि ये हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. बता दें कि पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव का पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस भवन लाना था. जिसके तहत ही उन्हें कांग्रेस भवन लाया गया.

ज्ञात हो कि इससे पहले  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत ने गहरा शोक व्यक्त किया थाऔर कहा था कि रामचंद्र सिंह देव ना सिर्फ एक कुशल व्यक्तित्व के धनी थे बल्कि एक सफल राजनीतिज्ञ, अर्थ-शास्त्री, लेखक, फोटोग्राफर भी थे.  उन्होंने कहा था कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और वह हमेशा मेरे लिए एक आदर्श की तरह रहेंगे और इसीलिए रामचंद्र सिंह देव जैसे लोग हमेशा दिलों में जिंदा रहते हुए अमर हो जाते हैं.

वहीं उनके निधन के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनके मौलश्री विहार स्थित निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यह भी कहा था कि छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए है बड़ी क्षति बताया था.

गौरतलब है कि अविभाजित मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद बने छत्तीसगढ़ राज्य के पहले वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव का 88 वर्ष की उम्र में कल देर रात निधन हो गया. बता दें कि कोरिया नरेश और कोरिया कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले सिंहदेव ने रात  1.30 बजे अंतिम सांसें ली थी. जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर है.