राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश में अस्थाई चिकित्सकीय स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ हड़ताल में चले गए हैं। हड़तारी कर्मियों के समर्थन में कांग्रेस सामने आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से कर्मियों की संविदा नियुक्ति की मांग मानने कहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन कर्मियों ने एक साल तक अपनी जान को जोखिम में डालकर काम किया और कोविड सेंटरों में ड्यूटी की। नीति निर्धारित कर इन अस्थायी कोविड योद्धाओं का संविदा वर्ग में संविलियन किया जाए।
इसे भी पढ़ें ः कोरोना से हुई मौत पर पूर्व मंत्री का पीएम मोदी पर हमला, कहा- मनमोहन पर टिप्पणी करने वाला अब खुद गूंगा है
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “मध्यप्रदेश में इस कोरोना महामारी के दौरान सेवा में लिये गये अस्थायी चिकित्सकीय स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। कोरोना महामारी के दौरान जब आमजन और सरकार को इन चिकित्साकर्मियों की सर्वाधिक आवश्यकता थी ,तब इन कर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आम जनता की व प्रदेश की भरपूर सेवा की है। इन कोरोना योद्धाओं ने फ़ील्ड में रहकर , एक वर्ष तक प्रदेश में कोरोना सेम्पलिंग के कार्य ,कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी से लेकर महामारी के नियंत्रण के लिये अनेको कार्य किये हैं ।
उन्होंने आगे कहा, “ऐसे कोरोना योद्धाओं को सरकार को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूँ कि इनकी सेवाओं को देखते हुए , नीति निर्धारित की जाकर इन अस्थायी कोविड-19 योद्धाओं का संविदा संवर्ग में संविलियन किया जावे।”
मध्यप्रदेश में इस कोरोना महामारी के दौरान सेवा में लिये गये अस्थायी चिकित्सकीय स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं।
कोरोना महामारी के दौरान जब आमजन और सरकार को इन चिकित्साकर्मियों की सर्वाधिक आवश्यकता थी, तब इन कर्मियों ने…— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 25, 2021
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक