शब्बीर अहमद, भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है. एक तरफ शिवराज सरकार नई घोषणाओं और अपनी उपलब्धियां गिनाकर जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है वहीं कांग्रेस भी अपना वचन पत्र जारी करने की तैयारी में है.

कांग्रेस 15 अक्टूबर के बाद अपना वचन पत्र जारी कर सकती है. कांग्रेस वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की फोन पर हुई बातचीत से यह बात सामने आई है. बातचीत से पता चलता है कि 15 या 16 अक्टूबर के बाद किसी भी तारीख को कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी कर सकती है.

MP से चुनाव लड़ने पर उमा भारती का बड़ा बयान; किया यह ऐलान… सरकारी सिस्टम पर उठाया सवाल

दरअसल, रविवार को बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह से मिलने उनके राघोगढ़ स्थित किले पर पहुंचे थे. अतिथि शिक्षकों ने जयवर्धन सिंह से अपनी मांग को वचन पत्र में शामिल करने की बात कही थी. जिसके बाद जयवर्धन सिंह ने अतिथि शिक्षकों के सामने ही कांग्रेस वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को फोन किया और स्पीकर पर उनकी राजेंद्र सिंह से बात कराई.

देखें वीडियो:

फोन पर ही राजेंद्र सिंह ने अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को वचन पत्र में शामिल किया जाएगा. इस दौरान जयवर्धन सिंह ने जब राजेंद्र सिंह से सवाल किया कि वचन पत्र कब जारी करेंगे?

विदिशा से भोपाल आ रही संविधान बचाओ यात्रा को पुलिस ने रोका, दिग्विजय सिंह ने दी धरने की चेतावनी

इसपर वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि ‘यह तो कमलनाथ जी ही तय करेंगे लेकिन 15 या 16 अक्टूबर के बाद किसी तारीख को वचन पत्र जारी किया जाएगा’.

Congress can release its vachan patra after October 15

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus