शब्बीर अहमद, भोपाल. विदिशा से भोपाल तक निकाली जा रही है आदिवासी नेता सुनील आदिवासी की संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ यात्रा को लंबाखेड़ा में रोक लिया गया. जिसके बाद मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे. दिग्विजय सिंह इस पदयात्रा में रोशनपुरा चौराहे से शामिल होना था. भोपाल शहर में आने से पहले रास्ते में यात्रा को पुलिस ने रोक दिया. यात्रा का आज राजधानी भोपाल में समापन होना है.

MP में फिर अबोध बच्ची से दरिंदगीः रिश्तेदार आरोपी आदतन अपराधी और तीन साल का सजा काट चुका है, मासूम जिला अस्पताल में भर्ती

इधर, यात्रा रोकने की खबर लगने के बाद मौके पर दिग्विजय सिंह पहुंच गए. जहां यात्रा आगे नहीं बढ़ने देने पर धरने के चेतवानी दी. पुलिस के रोकने की वजह से दिग्विजय सिंह करोंद चौराहे से लांबाखेड़ा के बीच यात्रा में पहुंच गए. उन्होंने ने पुलिसकर्मियों से कहा कि यात्रा को यदि रोशनपुरा चौराहे तक नहीं जाने दिया गया तो वे यहीं धरना देंगे.

दिग्विजय सिंह ने यात्रा में आदिवासियों को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुनील आदिवासी 12 दिनों से पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं. रास्ते में कहीं से किसी से झगड़ा नहीं किया है. दो अक्टूबर को यहां आने का मकसद था कि हम अहिंसा के पुजारी हैं. अनुसूचित जाति के लोगों से जमीनें छीन ली गई हैं. साथ ही इन्हें पट्टा लेस कर दिया गया है. गरीबों को दबंगों के पैरों तले दबाया जा रहा है.

MP में महिला से गैंगरेप के बाद सीएम पर हमलावर कांग्रेस: सुरजेवाला ने ट्वीट कर शिवराज पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात 

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि दबंग लोग आदिवासियों के ऊपर पेशाब कर रहे हैं. ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार और ये जो मामा है, कहता है कि मैं तुम्हारा हूं. अरे हमें, मालूम है कि तुम किसके हो. तुम किसी के नहीं हो. उन्होंने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब तक योग और पूजा नहीं करता हूं, तब तक मैं अन्न नहीं खाता हूं. मैं आज बिना पूजा किए और अन्न खाए आया हूं, लेकिन आपलोगों के साथ चलूंगा. इसके बाद आदिवासी लोग राजा साहब जिंदाबाद बोलने लगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus