रांची। झारखंड विधानसभा के लिए शनिवार को प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. कभी बिहार का हिस्सा रहे झारखंड में भी चुनाव के दौरान बिहार के चुनावों की झलक नजर आ रही है. डॉल्टनगंज विधानसभा के कोशियारी मतदान केंद्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने खुलेआम पिस्तौल लहराया. घटना पर पुलिस ने प्रत्याशी को गिरफ्तार करने के बाद रिहा किया.

बताया जाता है कि झारखंड के डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कृष्णानंद त्रिपाठी का मुकाबला भाजपा के आलोक चौरसिया से हो रहा है. मतदान के दौरान कोशियारा गांव स्थित मतदान केंद्र में त्रिपाठी के अंदर जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, इसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने अपनी पिस्तौल निकाल लिया, वह भी तब जब उनके साथ बंदूक लिए पुलिस का जवान चल रहा था.

इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इस संबंध में फोन पर जानकारी ली गई है. अधिकारी ने बताया कि वहां मतदान प्रभावित नहीं हुई है. पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OMqN93cL9Gg[/embedyt]