अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहां शिप्रा नदी में गंदा पानी मिलने पर उम्मीदवार उसी में स्नान करने लगे। PHE की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से सारा गंदा पानी नदी में जाकर मिल रहा था। इसके बाद उन्होंने इसका विरोध जताते हुए इसे जल्द ठीक करने की मांग की और उसी नदी में नहाने लगे।
शिवराज सिंह के बेटे को चुनाव में किस बात का सता रहा है डर? Video हो गया वायरल
दरअसल राम घाट के पास PHE की पाइप लाइन में लीकेज होने से चैंबर भी ओवरफ्लो होने लगा और सीवरेज का गंदा पानी लीक होकर शिप्रा नदी में मिलने लगा। जैसे ही इसकी जानकारी उज्जैन कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार शिप्रा नदी पहुंच गए और इसका विरोध कर नदी में ही नहाने लगे। उन्होंने इस मामले को लेकर सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। चेंबर लीक होने का मामला सामने आने के बाद नगर निगम व PHE के अधिकारी पाइप लाइन को ठीक करने में लगे हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि सीवरेज लाइन का ओवरफ्लो होने से गंदा पानी शिप्रा नदी में मिला है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिसकी वजह से पवित्र और पौराणिक शिप्रा नदी में सीवर का पानी जा चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक