मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर). मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा गरम है और इस पारे ने राजनेताओं का भी तापमान बढ़ा दिया है. कहीं पिता के बेटा और पत्नी प्रचार कर रहे हैं तो कहीं महाराजा के लिए महारानी और युवराज ने मैदान संभाल लिया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को ओवर कॉन्फिडेंस से बचने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान रविवार को बुधनी के लाड़कुई पहुंचे थे. जहां उन्होंने चुनाव कार्यलय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसी दौरान ये बयान दिया, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

शिवराज के बेटे ने संभाला मोर्चा

बता दें कि मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट लगातार सुर्खियों में है. दरअसल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. पिता शिवराज के लिए प्रचार करने बेटे कार्तिकेय चौहान मैदान में हैं. कार्तिकेय चौहान का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे भाजपा कार्यकर्ताओं को ओवर कॉन्फिडेंस से बचने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं.

मामा और दादा के बीच टक्कर

गौरतलब है कि विदिशा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में होगा. जहां 7 मई को वोटिंग होगी. यहां से बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान तो कांग्रेस ने प्रताप भानु शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने 33 साल बाद प्रतापभानु शर्मा को विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. अब शिवराज मामा का मुकाबला प्रतापभानु दादा से होगा. खास बात ये है कि दोनों नेता छठी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही दूसरी बार इन नेताओं का आमना-सामना हो रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H