नई दिल्ली. गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने से साइट और उसके आसपास के इलाके का तापमान काफी बढ़ गया है. एमसीडी के कई सीनियर अधिकारियों ने सोमवार सुबह से ही लैंडफिल साइट पर डेरा डाला हुआ है. मौके पर मौजूद एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि आग बार-बार भड़क रही है. इसलिए जेसीबी की मदद से खुदाई करके पानी डालकर आग को बुझाने का काम चल रहा है.

फायर विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि लैंडफिल साइट से आग पूरी तरह बुझी नहीं है. सोमवार देर शाम सात बजे एक बार फिर आग भड़क गई. ऐसे में चार और फायर टेंडर्स भेजे गए.

वहीं, एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि रविवार के मुकाबले आज स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में है. उन्होंने बताया रविवार शाम लैंडफिल साइट के गेट नंबर तीन की तरफ आग लगी थी, जो गेट नंबर एक तक पहुंच गई. गेट नंबर एक से ही कूड़े से भरे ट्रकों की एंट्री होती है. इस समय गेट नेबर तीन से लेकर गेट नंबर एक के बीच जगह-जगह आग भड़क रही है. लैंडफिल साइट पर इस तरह से आग भडकने के क्या कारण है? इस सवाल के जवाब में एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि लैंडफिल साइट से लगातार मीथेन (Methane) गैस निकलती रहती है. इसकी वजह से ही आग लगती है. गैस को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से उस जगह की खुदाई कराने के बाद वहां फायर टेंडर की मदद से लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

दिल्ली सरकार ने मांगी रिपोर्ट

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग के वाद दिल्ली सरकार ने पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए हैं कि आग के कारणों की डिटेल रिपोर्ट सबमिट करें. इसके साथ ही गर्मियों के सीजन में ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए अपना एक्शन प्लान भी सवमिट करें. पयर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण और फॉरेस्ट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को अगले 48 घंटे में इसकी रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है.

आग पर पुलिस ने दर्ज की FIR

गाजीपुर लैंडफिल साइट के कुड़े के पहाड़ में लगी आग को लेकर पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. ईस्ट जिले के गाजीपुर थाने में पब्लिक हेल्थ के साथ खिलवाड़ करते हुए जानवूझकर वातावरण को दूषित करने (धारा 278) और लापरवाही से मानव जीवन या किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने (धारा 336) तहत ये केस दर्ज कराया गया है. हेड कॉन्स्टेवल खुद संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज जोगिंदर कुमार की तरफ से दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार शाम करीब 6:30 बजे आग लग गई थी. इसकी सूचना पुलिस को 6:58 बजे मिली. इसके बाद वो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गाजीपुर डेरी फॉर्म स्थित कूड़े के पहाड़ पर गए. वहां नहर वाली साइड पर कूड़े के खत्ते में भीषण आग लगी हुई थी, जिसके लपटें काफी ऊंची उठ रही थी.