राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश में एक तरफ बीजेपी जहां ‘सेवा दिवस’ के रूप में मना रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इसे काला दिवस के रूप में मना रही है. बीजेपी के सेवा दिवस को लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने 7 साल की सरकार को 7 वर्ष का विनाश बताया है.

राजधानी में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता धरने पर बैठे हैं. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के नाते सभी नेता अपने निवास में ही बैठकर धरना दे रहे हैं. पूर्व मंत्री शर्मा ने आरोप लगाया कि सात साल में सात समंदर पार पहुंची महंगाई.

इसे भी पढ़ें ः मोदी सरकार के 7 साल : बीजेपी ने गिनाई उपलब्धियां, CM ने कहा- 7 वर्ष मील के पत्थर के रूप में याद किए जाएंगे

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि ‘आज साहब की सरकार के 7 साल पूरे…”क्या दौर है ये, साहब, इंसान जीना भूल कर, जिंदा रहने का शुक्र मना रहा है. जो 70 सालों में नहीं हुआ वह आपने इन 7 सालों में कर दिखाया? आभार…18 घंटे काम जो करते हैं, अच्छा है 24 घंटे नहीं करते??

इसे भी पढ़ें ः MP की चार लेडी ऑफिसरों से एक्टर सोनू सूद ने की बात, कोरोना संक्रमण में मदद के लिए कहा- Thank You

वहीं भोपाल के अलावा इंदौर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया है. हालांकि इस दौरान कार्यकर्ता सड़कों पर नहीं निकले, बल्कि अपने निवास- घरों में बैठकर प्रदर्शन किया.  इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अपने घरों में काले झंडे लगाए और हाथों में “काला दिवस मोदी सरकार के 7 वर्ष विनाश” की तख्ती लेकर विरोध किया.