प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज बड़ी कार्रवाई की है. कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू को हटा दिया है.
बता दें कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी का बी फार्म बदल दिया था. जिसके बाद इसकी शिकायत मंत्री मोहम्मद अकबर समेत पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से की गई थी. शिकायत पर जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू को कांग्रेस ने हटा दिया है.
मामला कवर्धा जिले के पांडातराई नगर पंचायत के वार्ड-8 का है. इस वार्ड से कांग्रेस ने जुगल पांडेय को उम्मीदवार बनाया था. उन्हें बी फार्म भी जारी हो गया था, जिसे जिला अध्यक्ष ने बदल दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले का कार्यकारी अध्यक्ष राधेलाल भास्कर को बनाया गया है.