नई दिल्ली। आज एक तरफ तो गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के लिए 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर आरोप भारतीय निर्वाचन आयोग पर लगाए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साबरमती के रानिप में वोट डाला और लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया. इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री के निजी सचिव की तरह निर्वाचन आयोग काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि वोट डालने के बाद पीएम ने रोड शो किया है, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, जबकि भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई थी और उन्होंने गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया है. भाजपा का कहना है कि पीएम ने कोई रोड शो नहीं किया है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री का कठपुतली बताया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है और वो भाजपा का बंधक बन गया है. उन्होंने कहा कि ईसी ने संवैधानिक जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया है.
अशोक गहलोत ने लगाए कई आरोप
गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के दबाव में काम कर रहा है. कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को निष्पक्ष तरीके से काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आयोग के रवैये से लोगों का भरोसा उस पर से उठ जाएगा.
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से अपनी शिकायत के बारे में पूछा, तो उनसे कहा गया कि पांच बजे के बाद जवाब देंगे.
गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति हैं, जो कभी नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव थे. कांग्रेस का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त जो पर्सनल सेक्रेटरी टू मोदी जी थे, आज भी पीएस टू मोदी जी की तरह काम कर रहे हैं.