बिलासपुर. रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कोटा विधानसभा क्षेत्र के कोटा में पोलिंग बूथ पदाधिकारियों के लिए संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। संकल्प शिविर में प्रदेशभर के कांग्रेसी दिग्गज इकट्ठा हुए सभी ने कांग्रेस की परंपरा को बरकरार रखने का संकल्प लिया इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर काम करने की विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने …वक्त है बदलाव का. यह नारा दिया है जो पूर्ण रूप से यथार्थ में बदलने वाला है । भूपेश बघेल ने कहा कि आजादी के बाद बीते 66 साल से कोटा में कांग्रेस को जनता ने आशीर्वाद दिया है, और यह ऐतिहासिक परंपरा हमेशा बनी रहेगी ।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को खोखला कर दिया है, और खोखला करने के गिरोह में हमारे प्रदेश की बीजेपी सरकार भी साथ दे रही है । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जितने हवा हवाई योजनाएं हैं वह पूरी तरीके से धरातल पर आ चुके हैं। नोटबंदी जैसे गलत फैसले से पूरी जनता त्रस्त है । इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे , अभय नारायण राय सहित पूरे अंचल के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।