शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी पंचायत चुनाव (MP Panchayat election) का पहला चरण खत्म हो गया है। चुनाव खत्म होने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने जीत के दावे कर रही है। कांग्रेस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित 75 फीसदी लोगों के जीतने का दावा किया है। वहीं कांग्रेस के दावे पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर दावे पर कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत हुई है। कांग्रेस की करारी हार हुई है। 6 जुलाई को कांग्रेस का भ्रम दूर हो जाएगा।
पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल (Former Panchayat Minister Kamleshwar Patel) ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित 75 फीसदी लोग जीत हासिल किए हैं। चुनाव में लोगों को डराने और धमकाने का काम बीजेपी कर रही है। बीजेपी आने वाले निकाय और विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। रीवा जिले में विधानसभा अध्यक्ष के बेटे चुनाव हार गए। पंचायत चुनाव में बीजेपी पूरी तरह से फैल हो चुकी है। निर्वाचित प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द सर्टिफिकेट प्रदान किए जाए।
वहीं कांग्रेस के दावे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने पलटवार किय़ा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत हुई है। वहीं कांग्रेस की करारी हार हुई है। कांग्रेस जीत का दावा कर भ्रम फैला रही है। पंचायत चुनाव में पार्टी सिंबल नहीं होता है इसलिए कांग्रेस भ्रम पैदा कर अपनी जीत की बात कह रही है। पंचायत निर्वाचन में हमारी पार्टी की एकतरफा जीत हुई है। 6 जुलाई तारीख को जब पार्टी सिंबल पर चुनाव होंगे तो विपक्ष का भ्रम और दूर हो जाएगा।
इन क्षेत्रों में कांग्रेस ने किया जीत दावा
- धार में जिला पंचायत के 10 में से 6 पदों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत
- शाजापुर में जिला पंचायत के 3 में से 2 वार्ड कांग्रेस समर्थित जीते
- भोपाल में 10 में से 7 जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस समर्थित जीते
- देवास में जिला पंचायत के 10 में से 9 वार्ड में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते
- जनपद पंचायत खातेगांव में 23 में से 19,बागली में 25 में से 17, कन्नौज में भी अधिकांश कांग्रेस समर्थित जीते
- छिंदवाड़ा में जिला पंचायत के 8 में से 7 वार्डों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई
- बालाघाट में जिला पंचायत के 10 में से 5 वार्डो पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते, भाजपा केवल दो वार्ड पर जीत पाई
- सीहोर में जिला पंचायत के 5 में से चार जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस समर्थित जीते हैं
- कटनी में जिला पंचायत के 5 में भी तीन स्थानों पर भाजपा को करारी हार मिली अधिकांश जनपद सदस्य भी कांग्रेस समर्थित जीते
- उज्जैन में जनपद पंचायत के 25 में से 20 वार्डो में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिली है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक