बुधनी. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की दूसरे राउंड की मतगणना के बीच भाजपा के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.

बुधनी विधानसभा क्षेत्र में रेहटी, नसरुल्लागंज और बुधनी नगर परिषद आते हैं. रेहटी और नसरूल्लागंज 15-15 सीटों के साथ सीएम के गृह परिषद बुधनी में कुल 15 सीटों के आए परिणामें के मुताबिक भाजपा के कब्जे में 13 सीटें आ गई हैं. वहीं दो पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा कर लिया है. तीनों परिषदों में कुल 45 वार्डों में से कांग्रेस के खाते में केवल दो पार्षद आए हैं.

वहीं नगर परिषद नसरुल्लागंज में बीजेपी के 12, निर्दलीय 2 और कांग्रेस से 1 एक प्रत्याशी विजय घोषित हो गए हैं.

नगर परिषद रेहटी में बीजेपी के 12 निर्दलीय 2 और कांग्रेस से 1 प्रत्याशी विजय घोषित हुए हैं.

देखिए अन्य सीटों में क्या है स्थिति-

  • इछावर से 8 सीटों पर भाजपा की जीत, 4 पर कांग्रेस, 3 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
  • खरगोन परिषद अंतर्गत करही नगर परिषद पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. जिसमें भाजपा के पास 8 सीट हैं. वहीं कांग्रेस के पास 7 सीट.
  • खरगोन नगर पालिका में 12 जगह से बीजेपी , 10 वार्ड से कांग्रेस आगे है. वहीं 3 पर निर्दलीय आगे है.
  • देवास जिले की पिपलरावा में कुल 15 वार्ड में से 12 पर बीजेपी, 2 कांग्रेस और 1 पर बसपा आगे चल रही है.
  • सोनकच्छ परिषद में कुल वार्ड 15 में से 5 निर्दलीय, 2 बीजेपी, 4 पर कांग्रेस आगे है.
  • भौरासा परिषद के कुल 15 वार्ड में से 8 पर बीजेपी, 6 कांग्रेस व 1 पर निर्दलीय आगे है.
  • टोंकखुर्द परिषद के कुल 15 वार्ड में से 10 निर्दलीय, 5 पर बीजेपी आगे है.

शहडोल नगर पालिका में ये है गणित

शहडोल नगर पालिका धनपुरी के वार्ड नंबर-1 में (रविन्द्र कौर छाबड़ा) भाजपा, वार्ड नंबर-2 में (विजय यादव) कांग्रेस, वार्ड नंबर- 3 में (शोभाराम पटेल) कांग्रेस, वार्ड नंबर-4 में (प्रवीण बड़ौलिया) भाजपा, वार्ड नंबर-5 में (सुकृति सिंह) कांग्रेस, वार्ड नंबर-6 में (शशि विश्वकर्मा) निर्दलीय, वार्ड नंबर-7 में () निर्दलीय, वार्ड नंबर-8 में (बालकरण) कांग्रेस, वार्ड नंबर-9 में (संगीता-आगे) भाजपा, वार्ड नंबर-10 में (कालीचरण) बीएसपी, वार्ड नंबर-11 में (फूल कुंवर चौरसिया) निर्दलीय, वार्ड नम्बर-12 में (भोला पनिका) निर्दलीय, वार्ड नम्बर-13 में (नीतू कैलाश सोनकर) निर्दलीय, वार्ड नंबर-14 में (अशोक भारती) निर्दलीय ने कब्जा कर लिया है.

खंडवा में भाजपा को बहुमत

खंडवा जिले की पंधाना नगर परिषद और मूंदी नगर परिषद के परिणाम भी सामने आ गए हैं. पंधाना में भाजपा को बहुमत मिल गई है. यहां 15 में से 11 पार्षद जीते हैं वहीं कांग्रेस को 4 पार्षदों में संतोष करना पड़ा है.

साथ ही नगर परिषद मूंदी में भाजपा, कांग्रेस दोनो को बहुमत नहीं हैं. भाजपा के 7 पार्षद जीते तो वही कांग्रेस के 6 पार्षद जीतें हैं. वहीं 2 पर निर्दलीय पार्षदों ने कब्जा किया है.

इसे भी पढ़ें : रीवा नगर निगम RESULT LIVE : मतगणना जारी, जानिए काउंटिंग से संबंधित हर अपडेट