न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कोतमा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता का आरोप लगा है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत थाने में की है। वहीं बीजेपी नेता इन आरोपों को निराधार बताया हैं।

कोतमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के खिलाफ कांग्रेस ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज की है। दरअसल, कांग्रेस के चंद्रभान मिश्रा ने दिलीप जायसवाल पर सोशल मीडिया पर विधायक सुनील सराफ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाए हैं। दिलीप जायसवाल के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

BIG BREAKING: BJP की चौथी लिस्ट जारी, 57 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, CM शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव, देखिए पूरी सूची…

वहीं आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में घिरे भाजपा प्रत्याशी दिलीप ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे मोबाइल से किसी कार्यकर्ता ने गलती से पोस्ट किया होगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

MP में चुनाव से पहले फेरबदल: BJP अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus