रायपुर. कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक कल एक निजी प्रतिष्ठान में होगी. पीएल पुनिया संगठन के आला पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के मद्देनजर विजय मंत्र देंगे. बता दें कि समन्वय समिति की बैठक से 1 दिन पहले पीएल पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात भी की है. इनमें चरणदास महंत, धनेंद्र साहू, अरविंद नेताम जैसे दिग्गज शामिल हैं.

साथ ही बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर आज कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लगातार बैठके करके चुनावी रणनीति पर चर्चा की. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पीएल पुनिया ने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि प्रचार कैसे किया जाएगा.

पीएल पुनिया ने बताया कि बैठक में प्रत्याशी चयन की प्राथमिकता और चुनावी मुद्दों को लेकर अहम चर्चा हुई. कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. यही वजह है कि अब चुनाव के पहले प्रत्याशियों को लेकर जल्द से जल्द अंतिम निर्णय तक पहुंचना चाहती है. यही वजह है कि कांग्रेस में मैराथन बैठकों के दौर शुरू हो चुके हैं. मंगलवार को भी कांग्रेस के आला नेताओं ने चुनाव को लेकर चर्चा की.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मुखिया हीरा सिंह मरकाम के पाली तानाखार से चुनाव लड़ने पर कहा कि बड़े नेताओं की सीटों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पार्टी की स्क्रीनिंग टीम खुद तय करेगी. पुनिया ने टिकटें बांटने पर कहा कि फॉर्मूले पर कहा कि ब्लॉक स्तर पर ही बायोडेटा लिए जाएंगे, जिसमें से योग्य प्रत्याशियों के नाम आगे बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि टिकटें उन्हें ही मिलेगीं जो चुनाव जीतने में सक्षम हैं. वहीं बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि बैठक में कई गोपनीय मंथन हुआ. प्रत्याशियों को लेकर भी मंथन शुरू हो चुका है.