संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ मुंगेली जिला कांग्रेस ने साइकिल यात्रा निकाली. लोरमी से मुंगेली जिला मुख्यालय तक निकाली गई इस साइकिल यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अभी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. खेती-किसानी के में दिनों में केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की वृद्धि कर दी है, जिसके चलते किसानों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों पर कोई ठोस निर्णय लेते हुए मूल्य वृद्धि को नहीं रोका गया तो आंदोलन करने की चेतावनी दी. साइकिल यात्रा के समापन पर मुंगेली जिला मुख्यालय में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में इजाफा को के विरोध में कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.