रायपुर. मतदान के बाद जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आते जा रही है, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन बढ़ती जा रही है. अन्य दलों की बात छोड़ दें तो कांग्रेस को इस समय सबसे ज्यादा इवीएम को लेकर है. कई जगह पर तो स्ट्रांग रूम के सामने टेंट लगाकर रातभर पहरेदारी कर रहे हैं, तो कहीं कोई स्ट्रांग रूम में लगाए गए कैमरों के जरिए निगरानी कर रहा है.

ताजा मामला बिंद्रा नवागढ़ का है, जहां से कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम ने गरियाबंद कलेक्टर को सोमवार को पत्र लिखकर बेमेतरा जिला की तर्ज पर स्ट्रांग रूम के सामने दीवार चुनवाने के लिए बल्कि जैमर लगाने के लिए अपनी जेब से पैसा खर्च करने की बात कही है. अब गरियाबंद कलेक्टर इस पर क्या निर्णय लेते हैं, यह वक्त ही बताएगा, लेकिन इससे एक बार फिर से इवीएम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेसियों के मन में मची हलचल को सामने ला दिया है.