अल्मोड़ा. जिले में शनिवार को कांग्रेस जिला महामंत्री दीवान सतवाल ने कपिलेश्वर बानणीदेवी पंपिंग योजना से पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल करने की मांग की. उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: भारत में पहचान बदलने वाले इस्राइल के ओली ने बयां की पीड़ा, जानिए उनके दिल की बात

उन्होंने कहा लमगड़ा ब्लॉक के 20 से अधिक गांवों की प्यास बुझाने वाली कपिलेशवर-बानणीदेवी पंपिंग पेयजल योजना पंप में खराबी के कारण बंद पड़ी है, इसके सुधारीकरण के प्रयास नहीं हो रहे हैं. प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए.