शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश कांग्रेस में जहां हर कार्यकर्ता को पार्टी की जड़ माना जाता है, जिनके दम पर चुनावी मुद्दों को लेकर बड़े नेता जमीन पर उतरते हैं। उसी दल के एक छोटे से कार्यकर्ता को अपने नेता के हाथों पिटना पड़ गया। एक प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता को थप्पड़ पे थप्पड़ जड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंत्री प्रतिमा बागरी बीजेपी दफ्तर तलब: गांजा तस्करी में भाई की गिरफ्तारी पर भाजपा नेतृत्व नाराज, संगठन ने लगाई फटकार, मांगा जवाब
दरअसल, राजगढ़ में गोवंश की दुर्दशा को लेकर यूथ कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया। जिसमें पूर्व ऊर्जा मंत्री और वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह भी शामिल थे। वे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपने गए थे। लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी को रोक दया।
पॉर्न की लत ने बनाया हैवान: नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर युवक ने किया बार-बार दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि इस दौरान एक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गया और जबरन बैरिकेडिंग में चढ़ने की कोशिश करने लगा। तभी जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह भड़क उठे और कार्यकर्ता को कई थप्पड़ रसीद दिए। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि जिला अध्यक्ष ने अपने ही कार्यकर्ता को क्यों पीट दिया, इसे लेकर उनकी ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



