मानपुर. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले के मानपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा विकास यात्रा के माध्यम से मैं किसानों को धान का बोनस , सूखा राहत के साथ ही 30 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने निकला हूं. और कांग्रेस के मित्र इसका विरोध करते हैं. सीएम ने कहा कांग्रेस के लोग विकास खोज रहे हैं मैं कहता हूं विकास देखना है तो मानपुर आ जाएं यहां की चमचमाती सड़कों का जाल देखकर समझ आ जाएगा कि विकास होता क्या है.
मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के मित्र सरकारी योजनाओं का विरोध करते हैं विकास यात्रा का विरोध करते हैं, लेकिन विकास कार्यों का लाभ लेने में सबसे आगे होते हैं. और विकास उन्हें दिखता नहीं, तभी 15 साल से विपक्ष में हैं, और यही रवैया रहा तो आने वाले 15 साल वहीं बैठेंगे. कांग्रेस के लोग गरीबों का मजाक उड़ाते हैं, कहते हैं 1 रुपए किलो चावल की योजना बंद हो जाएगी. मैं आपको बताना चाहता हूं की आने वाले 50 साल तक कोई इसे बंद नहीं कर सकता है. मित्रों मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस ने कभी 1 रुपए किलो चावल और इलाज के लिए बीमा की रकम दी थी क्या. जवाब जब नहीं में मिला तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ये लाभ जनता को दे रही है, लेकिन कांग्रेस को विकास दिखता नहीं.
काम गिनाने नहीं, आशीर्वाद लेने आया हूं
मुख्यमंत्री ने कहा की इस इलाके में कई विकास कार्य किए गए हैं. लेकिन आज वे काम गिनाने नहीं जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा दंतेवाड़ा से निकली उनकी इस यात्रा ने अब तक 46 विधानसभा क्षेत्र में पहुंच चुकी है. इस दौरान उन्हें जिस तरह लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है उससे साबित होता है कि हमारी यात्रा सफल है.
आयुष्मान भारत योजना का जिक्र
मुख्यमंत्री ने मानपुर की सभा में खासतौर पर केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता को बहुत बड़ी सौगात दी है. आयुष्मान भारत योजना की इसके जरिए गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी.
करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी
मुख्यमंत्री ने इस दौरान मानपुर-मोहला क्षेत्र को विकास कार्यों की कई सौगात दी है. इनमें 4 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल, पेयजल समस्या दूर करने के लिए पानी टंकी, और आधुनिक बस स्टैंड की सौगात दी.