अमृतांशी जोशी, भोपाल। मिशन-2023 की तैयारी की में असंतुष्ट नेता कांटे न बिछा दें इसकी तैयारी में कांग्रेस जुट गई है। असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी दूर करने कांग्रेस जुट गई है। इसके लिए नाराज नेताओं की पार्टी के आलाकमान नेताओं के साथ मीटिंग कराई जाएगी। बेड़ नेताओं के सामने नाराज नेता अपनी बात रखेंगे। साथ ही उनके मन क्या है और उन्हें पार्टी से क्या चाहिए ये भी पूछा जाएगा। 2023 में होमे वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मतभेद के साथ मनभेद न हो इसके लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने ये तैयारी की है। कांग्रेस मिशन-2023 के लिए फूंक-फूंक कर कदम कर रखी है। सेक्टर और इकाइयों में बैठकों से पहले सभी की नाराज़गी ख़त्म की जाएगी।

सीएम शिवराज का मिशन- 2023ः आज से विधायकों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे मुख्यमंत्री, निकाय चुनाव परिणामों की समीक्षा के साथ मिशन-2023 को लेकर विधायकों को जीत का देंगे गुरु मंत्र

बता दें कि मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस में असंतुष्टों की नाराज़गी खुलकर सामने आई थी। इसके कारण पंचायत चुनाव में अपने समर्थकों की जीत दंभ भरने वाली कांग्रेस निकाय चुनाव में शांत दिखी थी। कई नगर निगम में पार्षदों की संख्या अधिक होने के कारण भी अध्यक्ष और सभापति चुनाव हारना पड़ा था। इसे देखते हुए कांग्रेस अब असंतुष्टों को मनाने में जुट गई है।

Scrub Typhus Virus in Madhya Pradesh: MP के 4 जिलों में स्क्रब टाइफस वायरस के 32 मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें लक्षण और बचाव

मंडलम, सेक्टर और ब्लॉक लेवल पर बैठकों का दौर जारी

इधर मिशन-2023 को लेकर कांग्रेस के मंडलम, सेक्टर और ब्लॉक लेवल पर बैठकों का दौर जारी है। बूथ एजेंट और इकाइयों में कार्यकर्ता तैनात किये जाएंगे। बूथ एजेंट की कांग्रेस ट्रेनिंग करवाएगी। साथ ही कांग्रेस कामकाजी कार्यकर्ताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी देकर कांग्रेस संगठन को मज़बूत करेगी।

सेक्स करने जिसे लड़की समझकर 2 हजार रुपए में बुलाया, वह निकला किन्नरः हत्या कर शव के दो टुकड़े किए, कमर से नीचे का भाग सड़क किनारे फेंका, ऊपर का हिस्सा पेटी में रखा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus