रोहित कश्यप, मुंगेली. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान के बाद से स्ट्रांग रूम में कैद इवीएम से छेड़छाड़ व गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेसी नेताओं और प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है. कांग्रेसी कार्यकर्ता रात-दिन एक कर स्ट्रांग रूम की रखवाली कर रहे हैं तो कांग्रेसी नेता रोजाना निर्वाचन कार्यालय के दफ्तरों में पहुंचकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंप रहे हैॆ. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए मुंगेली से राहत भरी खबर है.

दरअसल, मुंगेली जिले में कांग्रेसी नेताओं ने किसी भी तरह की गड़बड़ी और छेड़छाड़ होने की संभावना से इंकार किया है, आपको बता दें कि मुंगेली जिला मुख्यालय से लगे चातरखार में जिला निर्वाचन शाखा ने स्ट्रांग रूम बनाया है, जहां मुंगेली जिले के मुंगेली और लोरमी विधानसभा के इवीएम को रखा गया है. स्ट्रांग रूम परिसर में लगभग सभी पार्टी के कार्यकर्ता रतजगा कर पहरेदारी कर रहे हैं, वहीं रोजाना पार्टी के प्रत्याशी और पदाधिकारी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रहे हैं.

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने जताया प्रशासन पर भरोसा

इसी कड़ी में मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्री ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत इवीएम में गड़बड़ी के सवाल पर कहा कि यहाँ सब कुछ ठीकठाक है. प्रशासन पर हमें पूरा भरोसा है, अन्य जगहों में भले ही गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही हो, मगर मुंगेली में इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है, और नहीं ऐसी कोई घटना घटने की आशंका है.