निमिष तिवारी,बागबाहरा. विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के वजह से अपने पार्षदों पर बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस के 2 वर्तमान पार्षद और 1 पूर्व पार्षद को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यह आदेश प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन ने जारी किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बागबाहरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं. 11 के पार्षद जलालुद्दीन गोरी, वार्ड न. 4 के पार्षद शैलेष साहू और वार्ड नं. 11 के पूर्व पार्षद परमानंद साहू लगातार कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बघेल के खिलाफ अन्य भाजपा पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों के साथ मिलकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे हुए थे.

इसके अलावा कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बघेल के खिलाफ लगाए गए राईट टू रिकॉल आवेदन में अन्य पार्षदों के साथ इन पार्षदों ने भी अपने हस्ताक्षर किये थे. जिसकी भनक कांग्रेस को लग गई और पार्टी ने एक्शन लेते हुए बागबाहरा कांगेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष आलोक चन्द्राकर से रिपोर्ट मांगी गई थी. इस मामले की पूरी जांच करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 2 वर्तमान और 1 पूर्व पार्षद को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

इसकी जानकारी पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को दी गई और उनके आदेशानुसार प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन ने निष्कासित का आदेश जारी करते हुए 6 साल के लिए इन तीनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.