रायपुर। कांग्रेस प्रदेश इकाई मुख्यालय ‘राजीव भवन’ की सुरक्षा में लगी कंपनी को पुलिस ने फरवरी से हटा लिया है. आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यालय में विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोगों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक से अविलंब सुरक्षा कंपनी तैनात करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : भारत की आर्थिक तरक्की से अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी भी हैरान, अनुमान बदलने पर हुई मजबूर…

कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय ‘राजीव भवन’ में बीते कई सालों से सुरक्षा कंपनी तैनात थी, लेकिन फरवरी 2024 को सुरक्षा कम्पनी को पूरी तरह से हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Breaking News: GST की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में मारा छापा, जांच जारी… क्या श्री राधास्वामी कारगो की होगी जांच ?

गैदू ने आसन्न लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि चुनावी गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं के साथ ही राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट नेताओं को मुख्यालय में आवागमन होते रहता है. ऐसी स्थिति में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजीव भवन में अविलंब सुरक्षा कम्पनी तैनात की जाए.