हेमंत शर्मा,रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने 135वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर के अंबेडकर चौक से संविधान बचाओ रैली निकाली. हाथ में तख्तियां लेकर कांग्रेसी रैली की शक्ल में निकले और नारेबाजी करते हुए गांधी मैदान में जाकर इसे खत्म किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में कांग्रेस का झंडा और तिरंगा झंडा देखने को मिला. गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ध्वजारोहण भी किया.

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि काँग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के मौके पर आज भारत बचाओ रैली हमने निकाला है. देश की आजादी में काँग्रेस का बहुत बड़ा योगदान है. नरेंद्र मोदी की सरकार देश की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है. रैली के माध्यम से देश और प्रदेश की जनता को संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है.

इस दौरान रैली में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधायक विकास उपाध्यय, कुलदीप जुनेजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. रैली में कार्यकर्ताओं ने भारत बचाओ संविधान बचाओ के स्लोगन की हाथ में तख्तियां रखे नजर आए.

बता दें कि कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में 1885 में हुई थी. इसके संस्थापकों में ए ओ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे. 1947 में आजादी के बाद कांग्रेस भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई. भारत में कांग्रेस के सात प्रधानमंत्री रह चुके हैं. पहले जवाहरलाल नेहरू थे और हाल ही में मनमोहन सिंह थे.