राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका और मध्य प्रदेश के वीर सपूत शहीद जीतेंद्र सिंह समेत 13 जवान बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में शहीद हो गए थे। कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Coonoor helicopter crash) में शहीद हुए मध्य प्रदेश के वीर सपूत शहीद जितेंद्र सिंह (Martyr Jitendra Singh) के परिवार को अबतक कोई सहायता राशि की घोषणा नहीं होने को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Congress Media Coordinator Narendra Saluja) ने ट्वीट कर लिखा कि- कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Coonoor helicopter crash) में आंध्रप्रदेश के शहीद लांस नायक बी साई तेजा (Martyr Lance Naik B Sai Teja) के परिवार को वहाँ की सरकार द्वारा 50 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। वहीं मध्यप्रदेश की माटी के शहीद सपूत सीहोर के जवान जितेंद्र कुमार के परिवार को कोई सहायता नहीं ?

कांग्रेस यह मांग करती है कि मध्य प्रदेश के वीर सपूत शहीद जीतेंद्र सिंह के परिवार को भी शिवराज सरकार , एक करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus