तिरुवनंतपुरम (केरल)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की माता का निधन हो गया है. इस दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वेणुगोपाल से मुलाकात कर अपने और छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसजनों की ओर से शोक जताते हुए संवेदना व्यक्त की है.
केसी वेणुगोपाल की माता जानकी अम्मा के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके केरल के कन्नूर ज़िला के पिलातरा स्थित पैतृक निवास पहुंचकर दुःख के क्षणों को साझा किया. सीएम बघेल ने वेणुगोपाल से हुई मुलाकात पर सोशल मीडिया में जानकारी साझा की है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल जी को मातृशोक हुआ है। माता श्रीमती जानकी अम्मा के निधन पर आज वेणुगोपाल जी के पैतृक निवास केरल के कन्नूर ज़िले के पिलातरा पहुंचकर दुःख के क्षणों को साझा किया। pic.twitter.com/kjcOhPmuyz
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 22, 2020