रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के ढाई दिन में समाप्त होने पर मचा सियासी बवाल शीतकालीन सत्र के दौरान भी जारी है. शीतकालीन सत्र 4 दिन का बुलाये जाने पर वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने  इसकी वजह टी एस सिंह देव को बताया है. साहू ने कहा  की  नवंबर में विदेश होने की वजह से  टी एस सिंह देव ने  सत्र में शामिल रहने में असमर्थता जताई थी. जिसके बाद सत्र को  छोटा किया गया. साहू ने यह बात  लल्लूराम डॉट कॉम के  डिस्कशन में कही।

विपक्ष की ओर से सत्ता पक्ष को सत्र जल्द खत्म कराने के आरोप लगे थे और अभी भी लगाए जा रहे हैं. टी एस सिंह देव ने सरकार को चिट्ठी लिखकर सत्र बढ़ाने की मांग की थी.

चंद्रशेखर साहू के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कड़ा ऐतराज जताया है. शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा नेता बेवजह की बातें कह रहे हैं. ये सच है कि नेता-प्रतिपक्ष को विदेश दौरे पर जाना था और गए भी. लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा ढाई दिन में सत्र को छोटा कर दिया जाए. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू के इस बयान पर कांग्रेस की कड़ी आपत्ति है. उन्होंने कहा कि नेता-प्रतिपक्ष तो खुद जल्दी सत्र समाप्त होने पर सवाल उठाते रहे हैं. ऐसे में उनकी सहमति होने की बात कहना सरासर गलत है.