दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यदि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलता है, तो वह प्रधानमंत्री बनेंगे. राहुल गांधी ने पहली बार खुद को प्रधानमंत्री का कैंडिडेट पेश करते हुए कहा कि वो क्यों नहीं प्रधानमंत्री बनेंगे.बता दें कि राहुल गांधी कर्नाटक में सत्ता बरकरार रखने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
जब मीडिया की ओर से उनसे पूछा गया कि अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत होती है, तो क्या आप पीएम बनेंगे, तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि क्यों नहीं. आगे उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि मैं बार-बार पीएम मोदी से यह पूछ रहा हूं कि उन्होंने सीएम कैंडिडेट के रूप में एक भ्रष्ट आदमी को क्यों चुना, जो जेल भी जा चुका है.
पत्रकारों से अपनी इस बातचीत में राहुल गांधी ने अमित शाह पर बड़ा हमला किया. उन्होंने उन्हें मर्डरर कहा है. इसके साथ ही बेरोजगारी के मुद्दे पर पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें जमकर कोसा. राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. मोदी सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए.
बतादें के राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का यह बयान उस समय आया है जब सियासी गलियारों में बीजेपी से सत्ता छीनने की होड़ में लगी विपक्ष पार्टियों में एक स्वीकार्य नेता की तलाश जोरों पर है. अखिलेश-मायावती की दोस्ती के बीच राहुल का ये बयान बड़ा सियासी मायने रखता है. सियासी गलियारों में मायावती के नेता के तौर पर पेश किए जाने की चेमगोइयां भी हो रही हैं.