चंडीगढ़. कांग्रेस ने दो बार के सांसद शेर सिंह घुबाया (MP Sher Singh Ghubaya) को फिरोजपुर लोकसभा हलके से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने पंजाब की सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शेर सिंह घुबाया शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर 2009 और 2014 में फिरोजपुर से संसद बने थे. अकाली दल से अलग होने के बाद घुबाया (MP Sher Singh Ghubaya) कांग्रेस में शामिल हो गए. सन 2019 के लोकसभा चुनाव में वह फिरोजपुर से अकाली दल के सुखबीर बादल से चुनाव हार गए थे.

61 वर्षीय घुबाया राय सिख बिरादरी से संबंधित है और फिरोजपुर हलके में इस बिरादरी का बड़ा प्रभाव है. घुबाया 1997 और 2007 में अकाली दल की टिकट पर दो बार विधायक भी चुने जा चुके है. घुबाया के बेटे दविंदर सिंह घुबाया कांग्रेस के पूर्व विधायक है.

MP Sher Singh Ghubaya

अकाली दल छोड़ने के बाद दविंदर ने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर फाजिल्का से चुनाव जीत कर विजयी रहे थे लेकिन 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए. कांग्रेस ने उनके के नाम की घोषणा उस समय की है जब लोकसभा के आखिरी चरण के नामांकन पत्र भरने शुरु हो गए हैं.

घुबाया (MP Sher Singh Ghubaya) के अलावा आम आदमी पार्टी के मुक्तसर के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ और शिरोमणि अकाली दल से नरदेव सिंह मान को मैदान में उतारा है. नरदेव सिंह मान पूर्व अकाली दल सांसद जोरा सिंह मान के बेटे हैं. भाजपा ने अभी तक वहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

https://lalluram.com/punjab/