रायपुर. कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्यों ने आज ठएले पर मोपेड लेकर निकले. इस तरह रैली निकालकर वे पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम का विरोध किया.इस दौरान कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है.

लगातार 12वें दिन कीमतों में हुई बढ़ोतरी     

पेट्रोल और डीज़ल लगातार 12वां दिन महंगा हो गया है. आज पेट्रोल 36 पैसे और डीज़ल 22 पैसे महंगा हो गया है. मुंबई में पेट्रोल की दाम 85 रुपये 65 पैसे और डीज़ल 73 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर हो गए है. वहीं रायपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 78.21 रुपए , जबकि डीजल की कीमत 74.22 रुपए हो गया है.