जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई है. चुनावी माहौल के बीच भाजपा-कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन रद्द करने की मांग पर मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह की मांग अत्यंत हास्यास्पद और निंदनीय है. Read More- Rajasthan Election: नाम वापसी का आज अंतिम दिन, अब तक 94 प्रत्याशियों ने वापस लिया अपना नाम

अर्चना शर्मा ने कहा कि जिस प्रकरण का हवाला केंद्रीय मंत्री ने दिया है, उसमें जांच के बाद एफआर लग चुकी है. इस मामले से मुख्यमंत्री का दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था. गजेंद्र सिंह और भाजपा ने चुनाव में हार मान ली है और चुनाव में दो-दो हाथ करने की बजाय झूठे और बेबुनियाद मामले उछाले जा रहे हैं. अगर गजेंद्र सिंह में हिम्मत थी तो वे आरोप लगाने की बजाय मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ते. अपनी हार के डर से गजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में नहीं उतरे.