हेमंत शर्मा, रायपुर। छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. धान खरीदी एमएसपी के आधार पर वह भी नहीं किया जा रहा है, और जीएसटी का बकाया पैसा भी नहीं दे रही है. यह बात प्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा में कही.

कांग्रेस की रायपुर में होने वाली बैठक में शामिल होने पहुंचे पीएल पुनिया ने हवाई अट्टे पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि रोजगार गारंटी का पैसा 300 करोड़ से ज्यादा जो मजदूरों को सीधे भुगतान होना है, वह पैसा नहीं मिल रहा है. इस तरह से जनता का गुस्सा है. केंद्र सरकार के खिलाफ उसको जगह-जगह पर इजहार किया जाएगा. हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. वहीं देश की अर्थव्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है, चाहे जीडीपी की ग्रोथ को ले लीजिए. एक सर्वे आया है, जिसमें 90 लाख नौकरियां कम हुई है.

समय पर होगी जिला अध्यक्षों की घोषणा

नगरी निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रक्रिया प्रदेश अध्यक्ष के स्तर से की जाएगी. मुझे किसी ने टिकट के बारे में नहीं कहा है. टिकट को लेकर प्रक्रिया चालू है उसी के आधार पर काम होगा. वहीं जिला अध्यक्षों की सूची पर उन्होंने कहा कि यह खबरें कहां से आती है. समय से जिला अध्यक्षों और कार्यकारिणी की भी घोषणा हो जाएगी. सबसे विचार-विमर्श करके किया जाएगा.

हिन्दुस्तान भर से धान खरीदी छग से नहीं

सरकार द्वारा 21000 करोड़ कर्ज लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एमएसपी पूरे हिंदुस्तान भर में केंद्र सरकार सहायता देती है. लेकिन हम किसान को ज्यादा पैसा दे रहे हैं तो केंद्र सरकार धान नहीं खरीदेगी. पूरे हिंदुस्तान में खरीदेगी लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं खरीदेगी. हमें तो किसान की चिंता है केंद्र सरकार को भले ही चिंता ना हो. उसका इंतजाम तो करना पड़ेगा तो वहीं इंतजाम किया है. सरकार को धन्यवाद और बधाई देना चाहूंगा. उन्होंने तय समय से पहले धान खरीदी की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की है.

स्वागत के लिए पहुंचे पार्षद पद के दावेदार

बीजेपी द्वारा राज्योत्सव का बहिष्कार किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा कब क्या कहती है इसका हिसाब अगर रखेंगे तो मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि पीएल पुनिया 5 से 15 नवंबर तक होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तय करने रायपुर पहुंचे हैं. राजीव भवन में होने वाली बैठक में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. पुनिया के स्वागत के लिए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री प्रेमसाय सिंह, मंत्री अमरजीत भगत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षद पद के दावेदार हवाई अड्डे पहुंचे थे.