राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनाव में रोक के फैसले के बाद कांग्रेस में उत्साह की लहर है। सुप्रीम कोर्ट के चुनाव में स्टे के फैसले के बाद एआईसीसी के सचिव सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कितनी भी तानाशाही सरकारें आ जाएं, असंवैधानिक तरीके से चुनाव नहीं कराए जा सकते। उन्होंने कहा कि भारत में संविधान से बड़ा कोई नहीं हो सकता। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में उक्त ट्वीट किया है। उन्होंने आईएनसी मध्यप्रदेश और आईवायसी एमपी को भी टैग किया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दी है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए एमपी पंचायत चुनाव पर रोक लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और राज्य सरकार को फटकार लगाई है. पूछा है कि आपने चुनाव की क्या प्रक्रिया बनाई है. कोर्ट ने सरकार और आयोग पर कई सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि आपका काम सिर्फ चुनाव कराना नहीं है, बल्कि कहां गलतियां हो रही इसे भी देखना चाहिए।

आज रोटेशन को मुद्दा ही नहीं बनाया गया, यानी आज सिर्फ महाराष्ट्र के ओबीसी आरक्षण का पेंच फंसाकर एमपीपंचायत चुनाव पर रोक लगवाई गई है। आज से पहले रोटेशन को लेकर बहस हो रही थी। वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने याचिका लगाई थी और खुद पैरवी भी की।