राजनांदगांव. प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस की इंदिरा जनाधिकार यात्रा मुख्यमंत्री के गढ़ राजनांदगांव पहुंची. यहां कांग्रेस ने अपन दम-खम दिखाते हुए भारी भीड़ जुटाई. जैसे ही यात्रा गुरुद्वारा चौक पहुंची. यात्रियों का ज़ोरदार स्वागत हुआ. भूपेश बघेल ने गुरुद्वारा में माथा टेका. उसके बाद यात्रा जयस्तंभ पहुंची जहां हज़ारों की भीड़ जुटी. हालांकि सभा में बारिश ने थोड़ी खलल डाली.

सभा को संबोधित करते हुए भूपेश ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रमन सिंह के लिए कलेक्टर भीड़ जमा करते हैं जबकि यहां जनता की भीड़ है. उन्होंने मुख्यमंत्री को ठग बताया. भूपेश ने राशन से लेकर किसानों की समस्याएं उठाईं. उन्होंने कहा कि जब-जब वे राजनांदगांव आते हैं उनके खिलाफ एफआईआर हो जाती है.

सत्यनारायण शर्मा ने हमला बोलते हुए कहा कि राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकार तकलीफ पैदा करने वाली सरकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की मुख्यमंत्री को जनता की चिंता नहीं है. यहां सभी दिग्गज कांग्रेस नेता जमा थे.

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने एक कार्यक्रम किया जिसमें उन्होंने पदयात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कई वर्षो से कांग्रेसी आराम कर रहे है तो उन्हें थोड़ा बहुत पैदल चलना भी जरूरी है.

गौरतलब है कि भूपेश बघेल किसानों को लामबंद करने के लिए डोंगरगढ़ से लेकर भिलाई तक करीब 100 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं.