रायपुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव जनघोषणापत्र के लिए रायपुर में मैराथन दौरे करेंगे. इसकी शुरुआत 13 अक्टूबर को शाम चार बजे से होगी. वे अगले चार दिन लगातार समाज के अलग-अलग तबके से मुलाकात करेंगे. पहले दिन वे आईएमए, टिंबर एसोसिएशन, कांट्रेक्टर एसोसिएशन समेत 10 संगठनों से मुलाकात अपने दफ्तर में करेंगे. इसमें  इसमें डॉक्टर्स और अधिकारी कर्मचारी एसोशिएशन भी शामिल हैं.

इसके बाद वे 14 अक्टूबर से रायपुर के अलग-अलग इलाके में जाएंगे. अलग-अलग समूहों से मुलाकात करेंगे. वे सबसे पहले टाटीबंध जाएंगे. समाज के अलग-अलग वर्गों से मुलाकात करेंगे. टीएस सिंहदेव अपना नाश्ता और भोजन इन्हीं समूहों के साथ करेंगे. अलग-अलग वर्गों से मिली राय के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अपना घोषणापत्र तैयार करेगी.

जब से घोषणापत्र समिति बनी है, टीएस सिंहदेव लगातार अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं. रायपुर उनका 22 वां जिला है जहां ये कार्यक्रम हो रहा है. टीएस सिंहदेव ने इस अभियान की शुरुआत अप्रैल में बिलासपुर से की थी. वे हर ज़िले में करीब 3 हज़ार से 5 हज़ार लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. वे इस दौरान स्वीपर की बस्तियों में भी गए . कोल माइंस के अंदर जाकर भी मुलाकात की है. इन तमाम लोगों से टीएस सिंहदेव ने अगली सरकार से उनकी अपेक्षाएं पूछी हैं.

रायपुर में 16 अक्टूबर को टीएस सिंहदेव एक प्रेस कांफ्रेंस करके इस अभियान को समाप्त करेंगे.