रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही महज ढाई दिनों में खत्म हो जाने से नाराज कांग्रेस का आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनोखा प्रदर्शन हुआ. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर जन विधानसभा लगाई. प्रतीकात्मक तौर पर पक्ष-विपक्ष बैठाए गए और उनके बीच बहस भी हुई. दरअसल कांग्रेस इस प्रदर्शन के जरिए ये बताने की कोशिश करती नजर आई कि सदन के भीतर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद सरकार आरोपों पर किस तरह हंगामा कर बचने की कोशिश करती है.
प्रदर्शन के दौरान सदन की तर्ज पर दिल्ली की सड़कों पर लगाई गई जन विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के मंत्रियों का मुखौटा पहने नजर आए. सड़क पर लगाई गई जन विधानसभा में विपक्ष ने कथित सत्तापक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बजाए सत्तापक्ष हंगामा बरपाता दिखा.
जन विधानसभा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के भ्रष्टाचार, किसानों की आत्महत्या जैसे विभिन्न मामलों को उठाया. प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह, राज बब्बर, पी एल पुनिया, राजा बरार, अरूण उरांव, भूपेश बघेल, रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, सत्यनारायण शर्मा, छाया वर्मा, धनेंद्र साहू, मो.अकबर समेत तमाम आला नेता मौजूद थे.
देखे विडियो