Shivraj Singh Chouhan in Jharkhand Chunav : केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने पाकुड़ से एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम के समर्थन में रोड-शो किया। लिट्टीपाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज ने झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, बाबा तिलका मुंडा जी, वीर तेलंगा खड़िया, वीर बुधु भगत जी ने हमेशा इस धरती में जल-जंगल-जमीन, जनजातीय अस्मिता, माटी-रोटी को बचाने की कोशिश की है। धरती आबा ने जिस माटी को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, वह पवित्र धरती आज संकट में है। आदिवासी भाई-बहनों के जल-जमीन-जंगल पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे। बेटी-बहनों की अस्मिता से खेला जा रहा। कहा, ये चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, इसमें केवल सत्ता पाने के लिए नहीं हो रहा है, बल्कि इस चुनाव में झारखंड की माटी-बेटी-रोटी दांव पर लगी है। झारखंड में माटी-बेटी-रोटी सिर्फ भाजपा ही सुरक्षित करेगी।

घुसपैठियों को 450 रुपये में सिलेंडर पर जवाब दे कांग्रेस : शिवराज
शिवराज चौहान ने कहा कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनी तो घुसपैठियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। जब भाजपा घुसपैठियों की बात करती हैं तो कांग्रेस, जेएमएम कहते हैं कि भाजपा घुसपैठियों को मुद्दा बना रही, लेकिन उनके प्रदेश प्रभारी कह रहे हैं कि हम घुसपैठियों को 450 रुपए में गैस का सिलेंडर देंगे। इससे स्पष्ट होता है कि झारखंड में घुसपैठिए हैं और दूसरा घुसपैठिए कांग्रेस, जेएमएम के वोट बैंक हैं। ये लोग घुसपैठियों के वोट सुरक्षित करने के लिए 450 रुपए में उन्हें सिलेंडर देंगे।

इंडी गठबंधन ने वोट के बदले घुसपैठियों के साथ सौदेबाजी की है?
हैरानी की बात है कि अब तक कांग्रेस और जेएमएम के किसी नेता ने प्रदेश प्रभारी के इस बयान का खंडन नहीं किया। मैं कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खड़गे से जवाब चाहता हूं, जवाब दें कि क्या वो अपने नेता गुलाम अहमद मीर के बयान से सहमत हैं। क्या घुसपैठियों का पालन-पोषण कांग्रेस का एजेंडा है? क्या झारखंड के संसाधनों पर घुसपैठियों का अधिकार है। क्या आदिवासियों की जमीन छीनने वाले मां, बहनों-बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले घुसपैठियों के साथ कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन है। क्या सत्ता पाने की हवस में जेएमएम, कांग्रेस झारखंड की माटी-बेटी-रोटी को घुसपैठियों के पास गिरवी रखेगी। क्या इंडी गठबंधन ने वोट के बदले घुसपैठियों के साथ सौदेबाजी की है। जेएमएम और कांग्रेस जवाब दे, झारखंड की जनता जवाब चाहती है।

संथाल परगना में आदवासी अल्पसंख्यक हो गए
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कि संथाल परगना की हालत देखिए। कैसे डेमोग्राफी चेंज हो गई। यहां आदिवासी अल्पसंख्यक हो गए। जिस माटी-बेटी-रोटी के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने “उलगुलान” क्रांति का आह्वान किया था, आज उस माटी-बेटी-रोटी पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे। संथाल में 44% आदिवासी थे। जो ऑन रिकार्ड केवल 28% रह गए। पाकुड़ में आदिवासी अल्पसंख्यक हो गया। दो तिहाई दूसरे लोग बस गए। पाकुड़ की जिकर हट्टी स्थित संथाली टोला और माल पहाड़िया गांव में अनुसूचित जनजाति का सदस्य ही नहीं बचा। आखिर वहां के भूमि पुत्र कहां गए? वहां के आदिवासी कहां गए? उनके घरों पर जमीनों पर किसका कब्जा है। संथाल में वीर सिद्धो कान्हू की जन्मभूमि, भोगनाडीह गांव को मिलाकर अब सिर्फ 500 आदिवासी बचे हैं। जबकि, 1500 से ज्यादा घुसपैठिये हैं। पाकुड़ में सिर्फ 12-13% आदिवासी बचे हैं। परगना की वीरभूमि भोगनाडीह में कई पक्के मकान मिलेंगे, जिन पर जेएमएम का झंडा लहरा रहा। अधिकतर मकान बांग्लादेशी घुसपैठियों के हैं।

मदरसों में घुसपैठियों को पनाह
चौहान ने कहा कि जेएमएम सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही। झारखंड के खुफीया विभाग की चिट्ठी कह रही कि बांग्लादेशी घुसपैठिए लगातार आ रहे, उन्हें मदरसों में पनाह दी जा रही है। उनके नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए जा रहे। उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं, क्योंकि जेएमएम और कांग्रेस इनको अपना वोट बैंक मानती हैं। घुसपैठिए यहां आदिवासियों की जमीन लूट रहे। बहू-बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ कर रहे और आदिवासी समाज का ताना-बाना बिगाड़ रहे। रूबीका पहाड़िया और अंकिता सिंह जैसी हमारी बेटियों को फंसाकर शादी कर रहे, उनके नाम पर जमीने खरीद रहे और पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं। फिर बेटियों की निर्मम हत्या कर रहे हैं। ये लव जिहाद नहीं है तो क्या है? इसलिए भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। कानून बनाकर आदिवासियों की जमीनें लौटाई जाएंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें