नई दिल्ली. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग में एक कन्वेनर और 10 संयोजक शामिल किए गए हैं. इस सूची में छत्तीसगढ़ से संदीप साहू को राष्ट्रीय संयोजक के रूप में स्थान दिया गया है. संदीप साहू पूर्व में प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रह चुके हैं और वर्तमान में साहू समाज के युवा कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे हैं. गौरतलब है कि दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
संदीप साहू की नियुक्ति पर अमीन मेमन, सुबोध हरितवाल, पंकज सिंह, महेंद्र गंगोत्री, आनंद पवार, शिबली मेराज खान, अभय तीवारी, मो शाहिद, रज्जन अकील खान, ज़ीशान कुरेशी, पंकज वाधवानी, तथागत पांडेय, संदीप अग्रवाल, ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।