प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले के भभुआ स्थित कांग्रेस जिला पार्टी कार्यालय के बाहर कई शराब के रेपर मिलने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज राम ने इसे विपक्षियों द्वारा कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी वाले राज्य में शराब का मिलना पुल और रोपवे का टूटना ये सभी घटनाएं बिहार सरकार में फैले भ्रष्टाचार की निशानी है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में जुटे कार्यकर्ता
भभुआ स्थित शहीद भवन में कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने पार्टी का ध्वज फहराया। इस मौके पर सांसद मनोज राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के निर्देशों और संविधान एवं लोकतंत्र की सुरक्षा पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की आवाज उठाती रही है और आगे भी इसी विचारधारा पर काम करती रहेगी।
शराबबंदी सिर्फ कागजों पर
सांसद मनोज राम ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय के पास शराब के रेपर फेंके जाना सुनियोजित साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शराबबंदी के दावे खोखले है क्योंकि कई मामलों में पुलिसकर्मी तक शराब पीते पकड़े गए है। साथ ही रोहतास में रोपवे टूटने और अन्य घटनाओं को भी उन्होंने सरकारी लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा बताया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


