राकेश, सदफ हामिद/भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आज सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पहुंचे. जहां अजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में मुलाकात की. दोनों नेताओं की करीब 30 मिनट तक मुलाकात हुई.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में रिश्वत लेते हुए नगर निगम दरोगा चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, पकड़े जाने पर बोलने लगा…
कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले अजय सिंह की नरोत्तम सिंह से मुलाकात के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहा है. हालांकि इस मुलाकात पर मीडिया के सामने बोलने से अजय सिंह बचते हुए नजर आए. उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण मामले पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान, कहा- 30 सितंबर को फिर ताकत और तथ्यों के साथ HC में रखेंगे पक्ष
गौरतलब है कि कमलनाथ के ”भारत को बदनाम देश” बयान पर अजय सिंह ने उन्हें जुबान पर नियंत्रण रखने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार गिरने के लिए विंध्य नहीं बल्कि सरकार बचाए रखने की खुद की जिम्मेदारी बताई.
इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज की कलेक्टर-कमिश्नर के साथ बैठक, माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने पर बिफरे
बता दें कि विंध्य क्षेत्र में अजय सिंह राहुल का व्यक्तित्व एक दबदबे वाले नेता के रूप में जाना जाता है, लेकिन गुटबाजी और आपसी कलह बार-बार सामने आने से पार्टी की जमकर किरकिरी होती रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक